इंस्टाग्राम पर काइली जेनर (Kylie Jenner) को पछाड़ कर सेलेना गोमेज (Selena Gomez) 400 मिलियन फॉलोअर्स वाली पहली महिला बन गई है. बता दें कि सेलेना गोमेज हॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री और गायिका हैं. सेलेना गोमेज अब सर्वाधिक फॉलोअर्स वाली इंस्टाग्राम पर पहली ऐसी महिला बन चुकी हैं, जिनके 400 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सेलेना गोमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने चाहने वालों के लिए फोटो शेयर करते हुए लिखा “काश मैं आप सभी 400 मिलियन लोगों को गले लगा पाती.”
40 करोड़ फॉलोअर्स वाली पहली महिला बनी
पॉप सिंगर सेलेना गोमेज अब इंस्टाग्राम पर काइली जेनर को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि काइली इससे पहले इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला थी. फिलहाल काइली की इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 38.2 करोड़ है.
फोटोज शेयर करते हुए सेलेना ने फैंस का किया शुक्रिया
हाल ही में सेलेना ने टिकटॉक पर लाइव होकर अपने सभी फैंस को शुक्रिया कहा, उन्होंने कहा “मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत धन्य हूं. आप सभी का शुक्रगुजार हूं. जो आपने मुझे इतना प्यार दिया. बता दें, सेलेना को उनके एल्बम ‘सेलेना गोमेज एंड द सीन’ के लिए भी जाना जाता है.
सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान
एक बाल कलाकार के रूप में शोबिज का हिस्सा रह चुकी सेलेना अब कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहती है. उन्होंने अपने फैंस पर खुब प्यार व्यक्त किया है. बता दें सेलेना ने टीवी सीरीज Wizards of Waverly Place में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू किया था, जिसके बाद सिंगिग की दुनिया में कामयाबी हासिल की. जिसमें उन्होंने काफी पॉप सॉग और चार्ट टॉप एल्बम्स भी रिलीज किया है, जिसमें सेलेना को अपने फैंस के तरफ से खुब प्यार मिला है.
Leave a Reply