छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 7 उग्रवादियों को मार गिराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा नारायणपुर सीमा पर दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगल में सुबह 3 बजे से ही सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हो रही थी.
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, “An anti-Naxal operation was going on in which our security forces succeeded in killing 7 Naxalites. I salute their courage…” https://t.co/VGbPzEswMz pic.twitter.com/8iFxgmDJfu
— ANI (@ANI) December 12, 2024
बस्तर पुलिस ने जानकारी दी है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री बिष्णुदेव सोय ने कहा कि नक्सली ऑपरेशन हो रहा था. 7 नक्सलियों को मार गिराने में हमारे सुरक्षाबल के जवान सफल हुये हैं. हम उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं.