छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी

|

Share:


छत्तीसगढ़ में 31 नक्सलियों को मार गिराने का दावा सुरक्षाबल ने किया है.

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने पुष्टि की है कि बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगली इलाकों में सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं.

पी सुंदरराज ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है.

मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है. पिछले दिनों ही छत्तीसगढ़ में 12 नक्सली मार गिराए गए थे.

गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द नक्सलवाद का खात्मा होगा.

इलाके में शांति स्थापित कर दुर्गम इलाकों को विकास से जोड़ने के लिए सुरक्षाबल के जवान लगातार माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और इसमें आशातीत सफलता भी मिली है.

 

2 जवान भी शहीद हो गए

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि रविवार तड़के छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला स्थित नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई.

इसमें 31 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हो गए.

बस्तर पुलिस ने बताया कि शहीद जवानों में एक डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड और दूसरा स्पेशल टास्क फोर्स से था. 2 जवान घायल भी हो गए हैं.इनकी हालत फिलहाल स्थिर है.

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है. इलाके में सर्च ऑपरेशन भी जारी है.

Tags:

Latest Updates