सीवान में शीतलहर के कहर को देखते हुए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने 24 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश के अनुसार, कक्षा 8वीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक सावधानीपूर्वक संचालित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पहले सभी स्कूल खोले गए थे, लेकिन मौसम में अचानक बदलाव और तेज शीतलहर के कारण यह निर्णय लेना पड़ा।