वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा ने गंभीर रूप ले लिया है. विरोध प्रदर्शन के बीच भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी लोग घायल हुए हैं. हालांकि, हालात इस कदर तक अनियंत्रित हो गए कि पश्चिम बंगाल पुलिस को BSF की मदद लेनी पड़ी. अब बंगाल में स्थिति अनियंत्रित होती जा रही है इसे लेकर अब विधायक सरयू राय ने सीएम ममता बनर्जी और पीएम मोदी से कार्रवाई करने की मांग की है.
सरयू राय ने ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग
सरयू राय ने ट्वीट कर लिखा- मुर्शिदाबाद में हिन्दू परिवारों पर हो रहे हमलों के दोषियों पर या तो @MamataOfficial कारवाई करें या @narendramodi सीधी कारवाई करें.बंगाल में बांग्लादेश का घटनाक्रम दुहराया जाना 1947 के डायरेक्ट एक्शन का दुहराया जाना है. यह राष्ट्रीय एकता और अस्मिता के लिए ठीक नहीं.कड़ी कारवाई हो.