“अन्य धार्मिक स्थलों की तरह ही सरना पूजा स्थलों का सम्मान हो”-मंत्री चमरा लिंडा

|

Share:


सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल की जमीन पर फ्लाईओवर निर्माण के खिलाफ आदिवासी समुदाय के लोगों में रोष है. लोगों ने सरना स्थल की जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ बुधवार को सिरमटोली चौक दो घंटे तक जाम रखा. इस दौरान मंत्री चमरा लिंडा भी पहुंचे थे और लोगों से बातचीत की थी.

मंत्री चमरा लिंडा ने ट्वीट कर दी जानकारी

इसी मामले में मंत्री चमरा लिंडा ने आज ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा- आधारभूत निर्माण में जिस प्रकार अन्य धार्मिक स्थलों का सम्मान किया जाता है उसी प्रकार सरना पूजा स्थलों का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित होना चाहिए। कल इसी संदर्भ में मेकॉन सिरमटोली फ्लाईओवर में सिरमटोली चौक स्थित सरना पूजा स्थल के विवाद की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए!

Tags:

Latest Updates