खाने की तलाश में गांव पहुंचा सरदार हाथी, कुएं में गिरने से हुई मौत

|

Share:


ये तस्वीर आपके मन को विचलित कर सकती है. तस्वीर में आपको कुएं में फंसा हुआ एक मृत हाथी नजर आ रहा होगा.

यह घटना बोकारो जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धवैया गांव का है. जहां गुरुवार रात को एक हाथी अंधेरे में कुएं में जा गिरा. कुआं पतला होने के वजह से उसमे हाथी फंस गया और उसकी मौत हो गई.

40 हाथियों के झुंड का सरदार था

कहा जा रहा है कि हाथियों के झुंड का यह सरदार हाथी था. शुक्रवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कुआं के पास भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव जवानों के साथ वहां पहुंचे . हाथी के शव को बाहर निकालने के लए क्रेन मंगवाया गया.

खाने की तलाश में आया था सरदार हाथी

वनकर्मी विजय कुमार गुप्ता का कहना है मृत हाथी अपने 40 हाथियों के झुंड का सरदार था. वह झुंड से पहले गांव में खाने की तलाश में पहुंचा था. अंधेरा होने की कारण वह कुआं को देख नही पाया और उसमें मुंह के बल गिर गया.

कुआं सूखा था और पतला इसलिए हाथी उसमें फंस गया और खुद को बाहर नहीं निकाल पाया जिससे उसकी मौत हो गई.

Tags:

Latest Updates