संजय रॉय

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी के दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई

|

Share:


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस में दोषी संजय रॉय को आज सियालदह कोर्ट में सजा सुना दी गयी. संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है.

कोर्टरूम 210 में जस्टिस अनिर्बान दास संजय रॉय को सजा सुनाई गयी.

9 अगस्त को 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर का शव कॉलेज के चौथी मंजिल पर बने सेमिनार हॉल में मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ रेप की पुष्टि हुई थी. पीड़िता के साथ काफी बर्बरता की गयी थी. जब शव मिला तो प्राइवेट पार्ट पर गहरे जख्म थे. जांघ पर भी खरोंचे जाने के निशान थे.

पीड़िता की आंखों से भी खून बह रहा था.

पुलिस ने इस केस में 10 अगस्त को ही सिविक वॉलेंटियर के रूप में कार्यरत संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. वह सीसीटीवी फुटेज में उस कमरे में जाता दिखा था जहां पीड़िता की लाश मिली.

केवल इतना ही नहीं, शव के पास मिले एक टूटे हुये ब्लूटूथ डिवाइस के साथ आरोपी संजय रॉय का फोन कनेक्ट हो गया था. इस आधार पर उसे सजा सुनाई गयी थी.

18 जनवरी को सियालदह कोर्ट ने ठहराया दोषी
गौरतलब है कि 18 जनवरी को आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया था और फैसला सुरक्षित रख लिया था.

आज दोषी संजय को सुबह सवा 10 बजे अदालत लाया गया. संजय को बीएनएस की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत दोषी करार दिया गया है.

संजय रॉय को घटनास्थल की फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर दोषी ठहराया गया है.

इस केस में संजय रॉय के पीड़िता के रेप और मर्डर में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त पाया गया है. घटनास्थल और पीड़िता की बॉडी पर दोषी संजय रॉय का डीएनए मिला था. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि इस केस में एक से ज्यादा लोग शामिल थे.

संजय रॉय ने खुद को निर्दोष बताते हुए क्या कहा!
इस केस में दोषी ठहराये जाने के बाद संजय रॉय ने कहा कि मुझे इस केस में फंसाया गया है. मैंने यह काम नहीं किया है. उसने कहा कि जिन्होंने ये काम किया है, उनको जाने दिया गया है.

संजय रॉ़य ने दावा किया कि इसमें एक आईपीएस शामिल है.

उसने कहा कि मैं रुद्राक्ष की माला पहनता हूं. यदि मैंने अपराध किया होता तो यह टूट जाती. गौरतलब है कि 8-9 अगस्त 2024 की दरम्यानी रात ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप हुआ था. 10 अगस्त को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था.

इस केस में पीड़िता के पिता ने कहा कि संजय रॉय क्रिमिनल है. इसमें और लोग भी शामिल हैं लेकिन उनको बचाया जा रहा है. संजय रॉय की सफाई पर पीड़िता के पिता ने कहा कि कोई भी अपराधी यही कहेगा कि वह निर्दोष है.

न्यायाधीशों ने सजा सुनाने से पहले दोषी से क्या कहा
सीबीआई के वकील ने दोषी संजय रॉय के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए कहा कि इससे समाज में न्याय के प्रति विश्वास जागेगा.

संजय रॉय के वकील का कहना है कि यह दुर्लभ मामला नहीं है. मौत की सजा के अतिरिक्त सजा पर भी विचार किया जा सकता है. वकील ने कहा कि कोर्ट और अभियोजन पक्ष को यह साबित करना होगा कि दोषी में सुधार की गुंजाइश नहीं है. वह सुधर नहीं सकता या उसका पुनर्वास नहीं किया जा सकता.

कोर्ट को बताना होगा कि क्यों दोषी को समाज से पूरी तरह से खत्म कर देना ही आखिरी उपाय है.

मौत की सजा के विकल्प पर कोर्ट को विचार करना चाहिए. वहीं, दोषी संजय रॉय ने कहा कि वह निर्दोष है. दरअसल, आज दोषी संजय रॉय को कोर्ट लाया गया जहां जज ने उससे कहा कि तुम्हें पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. सारे सबूत तुम्हारे खिलाफ हैं.

भाजपा और सीपीएम ने सजा पर उठाये कई सवाल
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि इस केस में संजय रॉय अकेला दोषी नहीं है. ठीक है कि उसके खिलाफ सबूत मिले हैं लेकिन पुलिस की जांच पर कई सवाल हैं.

वजाइनल स्वाब इकट्ठा करने का तरीका ठीक नहीं था.

घटनास्थल के साथ छेड़छाड़ की गयी है. सीपीएम ने भी कहा कि संजय रॉय अकेला दोषी नहीं है. पहले ही दिन ममता बनर्जी के भतीजे कह रहे थे कि आरोपी को गोली मार दो. तो पहले इतने तामझाम की आवश्यक्ता नहीं है. सीपीएम ने कहा कि ममता बनर्जी जो कहती हैं, केंद्रीय एजेंसियां वही करती हैं.

Tags:

Latest Updates