प्रयागराज के महाकुंभ में आज होगा सनातन बोर्ड का गठन

|

Share:


यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का बड़े स्तर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है. देश ही नहीं. बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु महाकुंभ मेले में शामिल होने पहुंच रहे हैं. सनातन धर्म का यह एक बड़ा धार्मिक आयोजन है.

महाकुंभ में आज सनातन बोर्ड का गठन किया जाएगा. इसमें देश के चारों शंकराचार्य,  13 अखाड़े और हजारो साधु- संत इस फैसले पर मुहर लाएंगे.

सनातन बोर्ड में शामिल होंगे प्रमुख मंदिर

बता दें कि सनातम बोर्ड में देशभर के प्रमुख मंदिरों को शामिल किया  गया है. अध्यक्ष, महामंत्री, मार्गदर्शक, मंडल सहित सभी पदाधिकारी चुन लिए गए हैं. इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है. सिर्फ बोर्ड का घोषणा होना बाकी है.

सनातन बोर्ड कैसे करेगा काम?

सनातन बोर्ड में प्रमुख मंदिरों को रखा जाएगा. इसकी भी लिस्ट बना ली गई है.  इसमें करीब 200 मंदिरों के नाम है. सनातन बोर्ड देश में जिन मंदिरों पर कब्जा है उन्हें छुड़ाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी.

धर्मांतरण रोकरने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा. और वेद परंपराओं को बढ़ावा दिया जाएगा.

एक्टर सनील शेट्ठी ने लोगों से की खास अपील

सनातन बोर्ड के समर्थन में फिल्मी सितारे भी उतर आए है. सोमवार को सुनील शेट्ठी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है जिसमें वो लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि महाकुंभ में आज एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है. जहां करोड़ों लोगो सनातन धर्म की भक्ति के लिए एकत्रित होंगे.

https://x.com/ANI/status/1883761809192317374

स्वामी देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के मार्गदर्शन में सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए एक आंदोलन शुरू किया जाएगा.  यह हमारे मंदिरों,गुरुकुलों और गौशालाओं की रक्षा के लिए जरूरी है.

आगे सुनील शेट्ठी ने कहा आइए हम सभी भक्ति और प्रतिबद्धता में एकजुट हो. प्रयागराज में शामिल सेवा शिविर में हमारे साथ जुड़े और इस यात्रा का हिस्सा बनें.

Tags:

Latest Updates