हजारीबाग जिले से एक बार फिर गोली कांड की खबर सामने आ रही है. जहां इचाक में एक सालपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर को एक गोली लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैनेजर के पास 4 दिनों का कलेक्शन का पैसा था. बैंक बंद रहने के वजह से 15 से 16 लाख कैश था जिसे बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान शंकर कुमार के रूप में की गयी है.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
आगे की खबर अपडेट की जा रही है…