सर्जरी के बाद खतरे से बाहर सैफ अली खान, पुलिस कर रही मामले की जांच

|

Share:


बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है. 15-16 जनवरी की दरम्यानी रात करीब 2.30 बजे सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला किया गया. एक्टर सैफ अली खान पर हमला मुंबई के बांद्रा स्थित घर में हुआ.

हालांकि हमलवार की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद एक्टर सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

डॉक्टर ने सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि एक्टर फिलहाल खतरे से बाहर हैं. उन्हें 6 जगहें चोट आई है. सर्जरी की जा रही है. फिलहाल प्लास्टिक सर्जन और न्यूरो सर्जन ऑपरेशन थिएटर में हैं.

हत्या की मंशा से घर में घुसा था हमलावर ?

जानकारी के मुताबिक हमलवार ने सैफ पर हमला बच्चों के कमरे में किया है. कहा जा रहा है कि हमलावर सैफ के बच्चों के रूम तक आ चुका था. इसी दौरान सैफ पर हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. यह घटना तब हुई जब सैफ समेत उनकी पत्नी करीना कपूर और बच्चे तैमूर और जहांगीर घर पर थे.

गले और सीर पर भी चाकू से हमला !

मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में सैफ की सर्जरी चल रही है. डॉक्टर ने उन्हें अपने निगरानी में रखा है. मिली जानकारी के मुताबिक सैफ पर हमलावरों ने कुल 6 बार चाकू से अटैक किया.

इस दौरान उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर पर घाव आए हैं. कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इन्हें रीढ़ के पास भी चोटे आईं है. रीढ़ के पास का घाव ज्यादा गहरा बताया जा रहा है.

चोरी का इरादा या हत्या की साजिश ?

सैफ पर हमले को लेकर 2 तरह के कयास चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि चोरी करने के इरादे से रात के 2.30 बजे हमलावर मुंबई स्थित बांद्रा में सैफ के घर घुसे. दूसरा आशंका सैफ या उनके बच्चों पर हमले को लेकर जतायी जा रही है.

सैफ अली खान की टीम ने इन कयासों को लेकर अब तक तो कुछ नहीं कहा पर घटना की पूरी जानकारी साझा की है. एक्टर सैफ की पीआर टीम ने बताया कि रात के 2.30 बजे हाउस हेल्प अरियामा फिलिप उर्फ लीमा बच्चों के कमरे में मौजूद थीं.

रात के 2.30 बजे अज्ञात व्यक्ति कमरे के अंदर दाखिल हुआ और हाउस हेल्प को जबरन पकड़ लिया. अज्ञात व्यक्ति की इस डरावनी हरकत से हाउस हेल्प लीमा बिल्कुल डर गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. शोर की आवाज सुनकर सैफ की नींद खुली और वो बच्चों के कमरे की तरफ भागते हुए आए.

इस दौरान सैफ हमलावर को पकड़ने की कोशिश करने लगे. तभी हमलावर ने सैफ पर धारदार हथियार से 6 बार अटैक कर वहां से भाग निकला.

जख्मी सैफ को हाउस हेल्प और घर के लोगों ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में सुबह के 3 बजे एडमिट कराया. अब सैफ अली खान की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Tags:

Latest Updates