सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी,5 दिनों के बाद हुए डिस्चार्ज

|

Share:


बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बता दें कि घर पर जानलेवा हमले के बाद वह घायल हो गए थे और उन्हें 16 जनवरी तड़के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसे बदमाश ने उनपर 4 बार चाकू से वार किया था, जिससे वह घायल हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 5 दिन की रिमांड में भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला 

बता दें सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह हमलावर ने चाकू से कई वार किए। अभिनेता बुरी तरह जख्मी हुए। उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आईं। लीलावती अस्पताल मे उनका इलाज चला, जहां उनकी कई घंटे की सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने बताया कि हमले में सैफ के तीन जगह चोट आई। दो चोट हाथ में, एक गर्दन की दाईं तरफ। इसके अलावा एक गंभीर चोट रीढ़ की हड्डी में लगी। फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं।

 

 

 

Tags:

Latest Updates