झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के 10 मुखियाओं के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा.
पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड में 29.28 लाख रुपए एडवांस फंड लेकर शौचालय नहीं बनाने वाले 10 मुखिया, सहिया और तीन एनजीओ के खिलाफ जल्द ही सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा.
इन सभी से 29.28 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी. इसे लेकर पटमदा प्रखंड के दस गांव के मुखिया व सहिया को पेयजल एवं स्वचछता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल कार्यालय से नोटिस जारी कर दिया गया है.
दरअसल, 14 में से 8 गांव में शौचालय नहीं बनाने के लिए ‘झारभूमि’ आजीविका ग्राम संस्थान, चार गांवों के घरों में शौचालय नहीं बनाने के लिए कुमारी आजीविका महिला ग्राम संस्थान और दो गांवों के घरों में शौचालय नहीं बनाने के लिए पोकलोबेरा आजीविका महिला ग्राम संस्थान शामिल है.
कार्रवाई करनी की तैयारी शुरू
इसे लेकर पीएचईडी आदित्यपुर प्रमंडल के कार्पालक अभियंता सुमित कुमार ने शौचालय बनाने में गड़बड़ी करने वाले एजेंसी के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावे जिले के डीसी व डीडीसी को कार्रवाई से अवगत भी कराया है.
अब शौचालय मद का सरकार फंड नहीं वापस करने के आरोप में प्रखंड के 10 मुखिया , सहिया और एनजीओ का बैंक खाता पूरे तरीके से बंद कर दिया जाएगी फिर इनसभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.