Ranchi : चतरा में राजद का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं आपस में भिड़ गए. दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में लगे हुए है इसी कड़ी में राजद भी पूरी जोर लगा रहा है.
शनिवार को चतरा कॉलेज स्थित हेलीपैड मैदान में राजद का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जहां आर्केस्टा कार्यक्रम में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में करीब छह से अधिक लोग घायल हो गए.
वही घाटना की जानकारी होते ही सदर थाना पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर आर्केस्ट्रा को बंद कराया. मिली जानकारी के अनुसार आर्केस्टा में भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव व कुछ लड़कियों को बुलाया गया था.
करीब साढ़े आठ बजे आर्केस्ट्रा शुरू हुई, जिसका विधिवत उद्घाटन राज्य के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण सह उद्योग मंत्री सत्यानंद भोगता ने की. वहीं डांसरों तक पहुंचने के लिए स्टेज पर चढ़ने को लेकर कार्यकर्ता आपस में उलझ बैठे,उसके बाद आपस में मारपीट करने लगे.
आपको बता दें कि इससे पहले होली मिलन समारोह के दौरान भी के जमकर हंगामा हुआ था. उस दौरान भी भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव को ही बुलाया गया था.