“किसी भी बाहुबली या अपराधी को RJD नहीं देगी टिकट”-तेजस्वी यादव

|

Share:


बीते दिनों आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी फैसलों के लिए लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. लालू के बराबर फैसला लेने का अधिकार मिलने के साथ ही तेजस्वी यादव ने बड़ा निर्णय लेते हुए टिकट बंटवारे को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है.

आरजेडी ने कहा है कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में बहुत सोच समझकर टिकट बांटा जाएगा. 2025 के चुनाव में किसी भी अपराधी को उम्मीदवार नहीं बनायेंगे. ”हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में किसी भी ऐसे नेता को टिकट नहीं देंगे, जिनपर आपराधिक मामला हो या फिर जिनकी छवि जनता के बीच बाहुबली या अपराधी की है.”

Tags:

Latest Updates