झारखंड में राजद संगठन के विस्तार की तैयारी में जुट गई है. झारखंड में विधानसभा में दो सीटें जीतने के बाद राजद अब झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है.
आज झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय, रांची में प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान को लेकर सभी जिला अध्यक्ष और प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक हुई. इस दौरान संजय सिंह यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चलाना है, संगठन को मजबूत करना है.
आने वाले नगर पंचायत और नगर निगम के चुनाव की तैयारी में अभी से राष्ट्रीय जनता दल के नेता, कार्यकर्ता को करना चाहिए. एक-एक कार्यकर्ता नेता को पूरे जिम्मेवारी के साथ सदस्यता अभियान चलाना है . नेता लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करना है. सदस्यता अभियान का जो लक्ष्य है, उसे हर हाल में पूरा करना है.