ग्रामीण विकास विभाग में इन पदों पर निकली बहाली, ऐसे करें आवेदन

|

Share:


अगर आप भी झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा कोषांग में आठ पदों पर बहाली निकली है. हालांकि ये नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी.इसके तहत तीन विशेष कार्य पदाधिकारी की नियुक्ति होगी. वे अवर सचिव स्तर के होंगे.

विशेष कार्य पदाधिकारी का वेतन भी अवर सचिव स्तर का ही होगा. इसके अलावा एक एमआइएस के पद पर भी भर्ती होगी. साथ ही साथ एक सहायक अभियंता, एक सहायक वन संरक्षक, एक मीडिया सह प्रशिक्षण पदाधिकारी और एक लेखपाल की नियुक्ति होगी. इसके लिए विभाग ने 6 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन मांगा है.

अगर आप झारखंड ग्रामीण विकास विभाग की ओर से निकाली गयी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दिए गए विभाग के पते पर भेजने होंगे. साथ ही योग्य अभ्यर्थियों को अपना कार्यनुभव भी अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ जमा करना होगा. आवेदन करने वालों को झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है.

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ज्यादा जानकारी के लिए आप ग्रामीण विकास विभाग का आधिकारिक ट्विटर हैंडल देख सकते हैं.

Tags:

Latest Updates