रांची के SSP की पत्नी कंचन सिन्ह बनीं IAS अधिकारी

|

Share:


झारखंड कैडर के 6 नॉन स्टेट सिविल सेवा के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS में प्रोन्नति दी गई है. इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही झारखंड को 6 नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं. इनमें कंचन सिंह, धनंजय कुमार सिंह, सीता पुष्पा, बिजय कुमार सिन्हा, प्रीति रानी और राजेश प्रसाद के नाम शामिल हैं.

कंचन सिंह का हुआ प्रमोशन

आपको बता दें कि आईएएस कैडर में प्रोन्नति पाने वाली कंचन सिंह रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी हैं. उन्होंने सीडीपीओ पद से सेवा की शुरुआत कर इस मुकाम को हासिल किया है. इस लिस्ट में शामिल बिजय कुमार सिन्हा इंजीनियरिंग सेवा से जुड़े रहे हैं.

हेमंत सोरेन की मिली सहमति

यूपीएससी ने इन 6 अफसरों की लिस्ट अपनी अनुशंसा के साथ झारखंड सरकार को भेजी थी. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति मिलने के बाद भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इन अफसरों की नए सिरे से बतौर आईएएस पोस्टिंग होगी.

Tags:

Latest Updates