TFP/DESK : नए साल के जश्न में रांचीवासियों ने 1.5 करोड़ रुपए के मटन और चिकन खाया. दरअसल, एक मीडिया रिपोट्स के मुताबिक नए साल पर रांची में डेढ़ करोड़ के मटन की बिक्री हुई. वहीं इतने की ही चिकन की भी बिक्री होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बता दें कि बाकि दिनों के मुकाबले बुधवार को मटन चिकन की किमतो पर 10-100 रुपए किलो तक महंगा हो गया था. सामान्य दिनों में 150 रुपए की जगह चिकन एक जनवरी को 160-170 रुपए किलों के भाव से बिके.
इसी तरह मटन 700-750 की जगह 800 रुपए किलों की दर पर एक जनवरी को बिक्री हुई. वहीं अंडा 90 रुपए दर्जन के भाव से बिके. मछली में रेहू 180 तो कतला 240 से 250 रुपए किलो के दर पर बिके.