राजेश ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी चेतावनी,कहा- संगठन का काम नहीं कर पा रहे तो दें आवेदन, पदमुक्त कर देंगे

Share:

लोकसभा चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले हैं ,जिसे लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है. सभी पार्टियां अब इसकी तैयारी में पूरी ताकत झोंक रही है. चुनाव को लेकर अब झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की क्लास लगा दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने सबको अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाने की बात कही है. नहीं तो पार्टी से बाहर करने की चेतावनी दे डाली है.

दरअसल राजेश ठाकुर पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद गीता कोड़ा के साथ छह जिलों में सांगठनिक कामकाज की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों व प्रभारियों से रिपोर्ट ली गयी. कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा के प्रभार वाले छह जिले रांची, धनबाद, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार और जामताड़ा में संगठन सशक्तीकरण अभियान के तहत संगठन को दुरुस्त करने के लिए किये गये कार्यों पर चर्चा हुई.

राजेश ठाकुर ने कहा है कि हर महीने सभी जिला व प्रखंडों में नियमित बैठक हो. विधानसभा के प्रभारी अपने प्रभार वाले विधानसभा के प्रखंडों का दौरा करें. पंचायत व गांव स्तर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय कर संगठन को मजबूत बनायें. अगर जिम्मेदार पार्टी पदाधिकारी काम नहीं कर पा रहे हैं, तो आवेदन दें, पदमुक्त कर देंगे.

Tags:

Latest Updates