झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाये गए राजेश ठाकुर, डॉ. रामेश्वर उरांव को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Share:

Ranchi: झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को हटा दिया है. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल राय ने इस आशय की चिट्ठी जारी की है. केसी वेणुगोपाल ने केशव महतो कमलेश को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव को विधायक दल का नेता चुना गया है.

गौरतलब है कि मई 2024 में कथित टेंडर कमीशन घोटाला केस में तात्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस विधायक दल के नेता का पद खाली था. चर्चा थी कि ये जिम्मेदारी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को दी जायेगी लेकिन पार्टी ने रामेश्वर उरांव पर ही भरोसा जताया है.

Tags:

Latest Updates