IPL 2023 : कोलकाता से भिड़ेंगे राजस्थान के रॉयल्स, जानिए कौन आगे

|

Share:


नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स से आज शाम संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होगा. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा. बता दें कि साल 2023 में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी.

अभी तक दोनों टीमों का रिकार्ड

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों की बात करें तो दोनों ही टीमें लगभग बराबरी में है. अब तक दोनों टीमों ने कुल 26 मुकाबले साथ में खेले हैं. जिसमें से 14 मुकाबले कोलकाता की टीम ने जीती है. वहीं, 12 मुकाबलों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है.

टॉस हो सकता है अहम

बता दें कि आज का मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा. ऐसे में इस मैदान में टॉस काफी हो सकता है. क्योंकि अभी तक इस ग्राउंड में कुल 83 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 49 बार मैच जीता है तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने महज 34 बार मुकाबला जीता है. ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए टॉस काफी अहम हो सकता है. जो भी टीम टॉस जीतती है वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

दोनों टीमों की संभावित-11  

राजस्थान :  यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

कोलकाता : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा / उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

Tags:

Latest Updates