राजस्थान रॉयल्स को मिल सकता है ‘सरकारी झटका’ जानिए पूरा मामला

,

|

Share:


आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है. इस सीजन में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स को बैन करने से लेकर सट्टेबाजों तक का मामला सामने आ चुका है. इन मामलों से इतर अब राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना का बयान तेजी से वायरल हो रहा हैं. खेल मंत्री ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है. उन्होंने एसएमएस स्टेडियम में IPL मैच के नाम पर कुछ स्थानों पर हुए निर्माण पर आपत्ति जताई है. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, “जब तक विभाग से अनुमति नहीं मिलेगी तब तक यह इमारतें अवैध हैं. अगर अगले मैच से पहले अनुमति की प्रक्रिया नहीं हुई तो राजस्थान रॉयल्स के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

ऐसे में अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अगले मैच से पहले राजस्थान सरकार से नुमति की प्रकिया पूरी नहीं करती है तो सरकार टीम के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स पर भी हुई थी बैन की मांग

तमिलनाडू के एक विधायक एसपी वेंकटेश्वरन ने विधानसभा में एक चर्चा के दौरान यह मांग की थी कि चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगा देना चाहिए. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया था. उन्होंने कहा था कि “सीएसके खुद को तमिलनाडू की टीम के रूप में प्रचारित करती है लेकिन इसके बावजूद टीम में राज्य के प्रतिनिधित्व नहीं है. टीम राज्य से विज्ञापन के माध्यम से करोड़ों रुपए कमाती है मगर यहां के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रही है.

Tags:

Latest Updates