झारखंड के 21 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. कोल्हान प्रमंडल के 3 जिले इससे अछूते रहेंगे.
मौसम विभाग ने बताया कि 30 दिसंबर को राजधानी रांची सहित प्रदेश के दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में अचानक बदलाव आया है.
बारिश रूकने और बादल छंटने के बाद झारखंड में शीतलहरी का प्रकोप बढ़ेगा.
शनिवार को भी कई जिलों में सुबह से बादल छाए हैं. झारखंड में न्यूनतम पारा औसतन 10 डिग्री सेल्सियस है. बादल छाने की वजह से रांची सहित कई शहरों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक का इजाफा हुआ है.
सुबह की शुरुआत कई शहरों में कोहरे और धुंध के साथ हुई. जैसे-जैसे धूप खिली तो तापमान बढ़ा. हालांकि, हवा चलने से लोगों को ठंड का अहसास भी हुआ.
15 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल (सोमवार) को 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा और पाकुड़ में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. शनिवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना है.
इससे कनकनी बढ़ेगी. हालांकि बादल छंटेगा तो हल्की खिली धूप दोपहर में गर्माहट का एहसास करायेगी.
14 जनवरी से पहले ठंड से राहत नहीं
गौरतलब है कि 14 जनवरी से पहले झारखंड में ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. मौसम में बदलाव से स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी हो गया है क्योंकि सर्दी-जुकाम लोगों को परेशान करेगा. बढ़ती ठंड में ब्रेन हेमरेज की शिकायत भी बढ़ी है.
स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों, बीमार लोगों और बच्चों को लेकर खास एहतियात बरतने को कहा है.