रेलवे ने निकाली इन पदों पर बंपर बहाली, जानिए कैसे कर सकते है आवेदन…

Share:

TFP/DESK : अगर आप रेलवे लाइन में नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि  रेलवे की ओर से पैरा मेडिकल कैटेगरी के अंतर्गत अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस कैटेगरी के तहत आप डायटीशियन, नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट, डेंटल हाइजीनिस्ट, थेरेपिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, लेबोरेटरी असिस्टेंट, फील्ड वर्कर समेत अलग लग पदों पर नौकरी ले सकते हैं.

ये कर सकते है आवेदन

रेलवे के इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में 12t, प्रोफेशनल, टेक्निकल, डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से 22 वर्ष तक साथ ही अधिकतम आयु 33 से 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ऐसे होगा चयन प्रक्रिया

अगर आप भी रेलवे में पैरा मेडिकल पदों पर भर्ती होना चाहते हैं तो सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा. जो भी अभ्यर्थी सीबीटी में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन से होकर गुजरना होगा. सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी.

ये होगा परीक्षा का पैर्टन

सीबीटी एग्जाम में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न प्रोफेशन एबिलिटी से 70 जनरल अवेयरनेस से 10 जनरल अर्थमेटिक से 10 जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग से 10 जनरल साइंस से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा.

Tags:

Latest Updates