झारखंड को बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने वाली है. इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी. जिससे राज्य के यात्रियों को नई और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
वंदे भारत ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होती हैं, जिनमें यात्रियों की आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है.
बता दें कि सोमवार को रांची रेल मंडल कार्यालय में आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान नई दिल्ली से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी जुड़े. इस दौरान रेलवे के अधिकारी मौजूद थे. रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन नेटवर्क को और भी विस्तारित किया जाएगा.
गौरतलब है कि अगले एक साल में पूरे देश में 200 वंदे भारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें और 50 नमो भारत ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है. इन ट्रेनों में एसी और स्लीपर दोनों प्रकार की सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे यात्रियों को विभिन्न विकल्पों का लाभ मिलेगा.