5 फरवरी को बिहार दौरे पर आएंगे राहुल गांधी

|

Share:


बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुहाट तेज हो गई है. साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है.

चुनाव को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनावी साल में एक बार फिर से बिहार दौरे पर आ रहे है.

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में वे 5 फरवरी को दिवगंत पूर्व मंत्री जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के नेताओँ के साथ बैठक भी कर सकते हैं.

बता दें कि राहुल गांधी का 18 दिनों में यह दूसरा बिहार दौरा है. बीते 18 जनवरी को ही वे पटना आए थे. और संविधान सम्मेलन में हिस्सा लिया था. उस समय उन्होंने राबड़ी आवास पहुंचकर राजद के सुप्रीमो लालू यादव के परिवार से मुलाकात की थी.

Tags:

Latest Updates