RANCHI : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है, सभी दल चुनाव की तैयारियों में लग गए है. वहीं चुनाव से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सितंबर महीने में झारखंड आएंगे.
बता दें कि राहुल गांधी इस दौरान चुनावी शंखनाद करेंगे. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसकी तैयारी कर रहा है. खेलगांव स्थित टाना भगच स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें कांग्रेस मंडल, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. साथ ही पूर्व पदाधिकारियों को भी इसमें शामिल होमे के लिए बुलाया जाएगा.
बता दें कि आज यानि रविवार को कांग्रेस प्रभारी के नेतृत्व में विधायक दल, जिला अध्यक्षों और प्रकोष्ठों विभाग व अग्रणी मोर्चा के साथ अलग अलग बैठक आयोजित किया गया है.
इस बैठक में भी राहुल गांधी के झारखंड दौरे की तैयाकी को लेकर मंथन किया जाएगा. और नेताओं को टास्क दिया जाएगा. नेताओं को मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों को इसमें लाने का भी निर्देश दिया जाएगा.
गौरतलब है कि अगले महीने में प्रधानमंत्री मोदी भी झारखंड दौरे पर आने वाले है, जहां वे खंटी जिले में एक सभा कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.