लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार शाम राबड़ी आवास में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की.
इस दौरान राहुल गांधी को पारंपरिक तरीके से चूड़ा और हरा चना खिलाया गया.
इसके अलावे राहुल गांधी को लालू यादव ने अपने घर में बना गोशाला और मंदिर भी दिखाया.
राबड़ी आवास में इस दौरान तेजस्वी , तेजप्रताप और मीसा भारती सहित राजद के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
वहीं राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी पहुंचे थे.
बता दें कि राहुल गांधी राबड़ी आवास में करीब 20 मिनट तक रुके. इसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.