कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को पटना दौरे पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पर आने के बाद वे सीधी कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए.
मालूम हो कि कुछ दिन पहले शकील अहमद खान के 18 साल के बेटे ने खुदकुशी कर ली थी. राहुल गांधी यहां आकर शोकाकुल परिवार से मिले..
बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित आजादी के परवाने कार्यक्रम में शिरकत करने पटना पहुंचे है. यहां वे स्व. जगलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करेंगे.
बता दें कि तीन हफ्ते में राहुल गांधी दूसरी बार पटना दौरे पर आए है.