राहुल गांधी ने शनिवार को पटना के गर्दनीबाग में जाकर बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की.
कांग्रेस ने इस मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि युवाओं की मांग जायज है. सरकार को ये मानना चाहिए. गौरतलब है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर सैकड़ों अभ्यर्धी पिछले करीब 3 हफ्ते से पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
अभ्यर्थयों का आरोप है कि 13 दिसंबर को बिहार के विभिन्न जिलों में बने परीक्षा केंद्रों में ली गयी बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था. अभ्यर्थियों ने सबसे पहले पटना के बापू सभागार में बने परीक्षा केंद्र में धांधली और गड़बड़ी के आरोप लगाया.
दावा किया कि बापू सभागार में उनको निर्धारित समय से करीब आधे घंटे की देरी से पेपर दिया गया.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने पटना में BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों को सुना।
युवाओं की मांग जायज है। बिहार सरकार को इन्हें मानना चाहिए।
📍 बिहार pic.twitter.com/tleKVSuS0p
— Congress (@INCIndia) January 18, 2025
परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच की मांग
बीपीएससी परीक्षा में धांधली और गड़बड़ी की सीबीआई जांच और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन भी किया. अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया जब वे मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए जा रहे थे.
बाद में जनसुराज के प्रशांत किशोर ने भी गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू कर दिया था.
उनको पुलिस ने हिरासत में लिया. वो जेल गये लेकिन बाद में जमानत मिल गयी. इस बीच प्रशांत किशोर सहित अन्य सियासी दलों पर बीपीएससी आंदोलन को हाइजैक करने का भी आरोप लगा. आरजेडी और जनसुराज के बीच खूब आरोप प्रत्यारोप हुआ.
फेमस टीचर खान सर को हुआ था नोटिस
इस मामले में बीपीएससी की ओर से फेमस टीचर खान सर को नोटिस जारी किया गया था. उनपर अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप लगा था.
खान सर ने नोटिस का जवाब देते हुये कहा था कि वह आयोग से माफी नहीं मांगेंगे.
उन्होंने छात्रों के हित में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और हाईकोर्ट तक जाने की बात कही थी. इस बीच आंदोलन लगातार जारी है. आयोग ने हालांकि, परीक्षा में धांधली के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. बापू सभागार में हुई परीक्षा दोबारा ली गयी है.
आज आंसर की भी जारी किया गया है.