हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बुधवार को रांची विवि के आर्यभट्ट सभागार में एमएसएमई कानक्लेव तथा पीएम विश्वकर्मा कार्यशाला में भाग लेने आए थे. कार्यक्रम के बाद मांझी ने मीडिया से बात की और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें एंटी नेशनल बता दिया.
मालूम हो लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं. यहां जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से संवाद में राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारे सारे खाते सील कर दिए गए थे. हमारे पास कैंपेनिंग तक के लिए पैसे नहीं थे. उन्होंने आरक्षण खत्म करने के सवाल पर कहा कि जब तक देश में सबको समान अवसर नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस आरक्षण खत्म नहीं करेगी.
जिसके बाद न केवल एडीए के घटक दल बल्कि अन्य दल भी राहुल गांधी से खफा नजर आ रहे हैं. इसी पर मांझी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- उन्होंने कहा है कि बाहर जाकर घर की बात नहीं करनी चाहिए. लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं. वे संसद में भी अपनी बात रख सकते हैं. यहां लड़ें-झगड़ें कोई बात नहीं. विदेश में बयान देकर एंटी नेशनल काम कर रहे हैं.