राजद की राष्टीय कार्यकारिणी की बैठक के बीच राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे.
बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज एक दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचे है. राहुल गांधी का कार्यक्रम सबसे पहले बापू सभागार में विधान सुरक्षा सम्मेलन संवाद का था.
फिर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था.
पटना पहुंचने के बाद राहुल सीधे होटल मौर्या पहुंचे. जहां राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक चल रही है. इस दौरान वे तेजस्वी यादव से मिले.
हालांकि दोनों की बीच हुई मुलाकात में क्या चर्चा हुई ये अभी तक साफ नहीं हो सका है.
लेकिन इस मुलाकात को इसलिए भी अहम समझा जा रहा है कि क्योंकि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक राजद और कांग्रेस के बीच खींचतान शुरू हो गई है.