दिल्ली में भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. लंबे समय के इंतेजार के बाद दिल्ली में भाजपा सरकार में वापसी करने जा रही है. इसी बीच सभीभाजपा नेत अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास ने भी ट्वीट कर बधाई दी है.
रघुबर दास ने ट्वीट कर दी बधाई
रघुबर दास ने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली में भी खिला कमल दिल्ली की देवतुल्य जनता ने झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार और अहंकार की राजनीति को नकारते हुए विकास और विश्वास की राजनीति पर मुहर लगाई है। दिल्ली की इस भव्य विजय के लिए दिल्ली की जनता के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, @BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी, @BJP4Delhiके प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva जी समेत भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई और साधुवाद।