Ranchi : आज 11वीं जेपीएससी की परीक्षा 135 परीक्षा केंद्रों में हो रही है. लेकिन पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले ही चतरा के एक सेंटर में छात्रों का हंगामा देखने को मिला. दरअसल चतरा जिले के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही हंगामा कर दिया है. परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर छात्र प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी कर रहे है थे.
बता दें कि छात्रो का आरोप है कि जेपीएससी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. क्योंकि पेपर परीक्षा हॉल में नहीं खोला गया था यह पहले से खुला हुआ था. वहीं प्रिंसिपल ने इससे इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि कंट्रोल रूम में नियम के अनुसार प्रश्नपत्र का बंडल खोला गया था.
वहीं प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिलने के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसपी रोहित कुमार रजवार और एसडीपीओ संदीप सुमन उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज पहुंच कर अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश कर रहें है. अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. अगर किसी प्रकार की लापरवाही हुई होगी, तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि JSSC-CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी की आग अब तक बुझी नहीं, इधर JPSC परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक होने की बात सामने आने लगी है. कुछ परीक्षा केंद्रों से सूचना मिल रही है कि प्रश्न पत्र क्लासरूम में खोलने की बजाय प्रिंसिपल के चैम्बर से खोल कर लाए गए हैं, यानी छात्रों को सील खुला हुआ प्रश्न पत्र दिया गया है, जिससे पेपर लीक की संभावना प्रबल हो गई है.
JSSC-CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी की आग अब तक बुझी नहीं, इधर JPSC परीक्षा के दौरान ही पेपर लीक होने की बात सामने आने लगी है।
कुछ परीक्षा केंद्रों से सूचना मिल रही है कि प्रश्न पत्र क्लासरूम में खोलने की बजाय प्रिंसिपल के चैम्बर से खोल कर लाए गए हैं, यानी छात्रों को सील खुला हुआ…
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) March 17, 2024
विरोध करने पर छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया है. JSSC की तर्ज पर JPSC में भी चंपई सरकार ने युवाओं की नौकरी बेचने का प्रबंध कर लिया है.राज्य सरकार की भ्रष्टाचार से त्रस्त छात्रों के पास अब एक ही विकल्प है – झामुमो-कांग्रेस हटाओ, नौकरी पाओ!