अजगर को गले में लपेटकर करतब दिखाना सब्जी विक्रेता को भारी पड़ गया. सांप ने गला घोंटकर सब्जी विक्रेता की जान ले ली.
घटना झारखंड के जमशेदपुर की है. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के मानगो थानाक्षेत्र अंतर्गत हीरा होटल के नजदीक सब्जी विक्रेता को अजगर को गले में लपेटकर करतब दिखाना भारी पड़ गया.
करतब दिखाने के चक्कर में उसने जान गंवा दी. मृत सब्जी विक्रेता बोड़ाम का रहने वाला था.
हेमंत सिंह के रूप में हुई मृतक की पहचान
मृत सब्जी विक्रेता की पहचान 60 वर्षीय हेमंत सिंह के रूप में की गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोड़ाम का रहने वाले सब्जी विक्रेता हेमंत सिंह झोले में अजगर सांप को लेकर आया था. वह वहीं सांप को गले में डालकर करतब दिखाने लगा. तभी गले में लिपटे अजगर ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली.
अजगर ने हेमंत के गले को तब तक जकड़े रखा जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई.