प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को आएंगे झारखण्ड, दुमका में करेंगे सभा

,

|

Share:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को झारखंड के दुमका एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों ने दुमका एयरपोर्ट पर जोर पकड़ लिया है। पीएम मोदी की इस जनसभा को लेकर एसपीजी के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ सुरक्षा पर चर्चा की। बैठक में एयरपोर्ट मैदान पर बनाए जा रहे मंच, बैठने की व्यवस्था, आम लोगों और वीवीआईपी के प्रवेश पथ सहित अन्य विषयों पर दिशा-निर्देश जारी किए गए। कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर लगाने के लिए कई ट्रकों से सामग्री पहुंचा दी गई है और काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। जमीन को समतल करने और घास काटने के लिए जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है।

पीएम मोदी का चौथा दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी तीन बार दुमका का दौरा कर चुके हैं। पहली बार वे जामा विधानसभा क्षेत्र के मधुबन में, दूसरी बार राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। तीसरी बार वे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का शुभारंभ करने के लिए आए थे। इस बार उनकी जनसभा दुमका एयरपोर्ट में और एक बार बासुकिनाथ मैदान में हुई थी।

 दुमका में सीता और नलिन के बीच मुकाबला

दुमका में मुख्य मुकाबला शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन और जेएमएम प्रमुख के करीबी नलिन सोरेन के बीच माना जा रहा है। सीता सोरेन मार्च तक जेएमएम में थीं और जामा से तीन बार विधायक रह चुकी हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वे जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं। बीजेपी ने उन्हें दुमका से उम्मीदवार बनाया। चुनाव प्रचार के दौरान सीता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर निशाना साध रही हैं, लेकिन शिबू सोरेन को अब भी अपना अभिभावक मानती हैं। अब तक के चुनाव प्रचार में शिबू सोरेन एक बार भी दुमका नहीं गए, हालांकि कल्पना सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन समेत पार्टी के अन्य नेता लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

Tags:

Latest Updates