प्रधानमंत्री मोदी

5 फरवरी को महाकुंभ का हिस्सा बन सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, संगम पर तैयारियों में जुटा प्रशासन

|

Share:


प्रधानमंत्री मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शिरकत कर सकते हैं.

इस संभावित दौरे के दौरान पीएम मोदी सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे और कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर संगम क्षेत्र के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.

योगी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जरूरी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जायें.

22 जनवरी को होगी योगी कैबिनेट की मीटिंग
गौरतलब है कि 22 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान ही योगी कैबिनेट की मीटिंग होगी. 27 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ में शिरकत करेंगे. उनके कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया जा चुका है.

इस कार्यक्रम के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह संगम स्नान, गंगा पूजन और अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे.

सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस प्रशासन चौकस है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया कुंभ स्नान
इससे पहले केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी महाकुंभ में शिरकत कर चुके हैं.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा किया. अब पीएम के आने की खबर है.

गौरतलब है कि 12 वर्षों में एक बार महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इस वर्ष महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन किया गया है. संगम स्थल पर टेंट सिटी बसाई गयी है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा में डुबकी लगाने आ रहे हैं.

Tags:

Latest Updates