राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 15 फरवरी को झारखंड दौरे पर आने वाली है. जानकारी के मुताबिक बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी.
द्रौपदी मुर्मु 15 फरवरी को 10 बजे सुबह बीआईटी मेसरा पहुंचेगी. बीआईटी मेसरा का यह कार्यकर्म 15 फरवरी से 15 जुलाई तक चलेगा. इसमें बिरला ग्रुप के चेयरमैन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे.
बता दें कि बीआईटी मेसरा की स्थापना साल 1995 में हुई थी. इस साल बीआईटी मेसरा के 70 साल पूरे हो रहे हैं.