राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 फरवरी को आएंगी पटना

|

Share:


25 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिहार दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी और इस मौके पर पीएमसीएच के नए भवन के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगी.

इस आयोजन के लिए राजभवन से पीएमसीएच प्रशासन को स्वीकृति दी गई है. पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में 3,000 से अधिक चिकित्सकों के शामिल होने की संभावना है.

पीएमसीएच प्रबंधन के मुताबिक, शताब्दी समारोह में राज्य के चिकित्सकों के साथ-साथ देश और विदेश से कई पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया गया है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की सहमति दे चुके हैं.

बता दें कि पीएमसीएच के शताब्दी समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हॉस्पिटल परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Tags:

Latest Updates