बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू, विधानसभा स्पीकर ने अधिकारियों को दिए कई दिशा- निर्देश

|

Share:


झारखंड में 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है.  सत्र से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष की बैठक भी होनी है. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने बजट सत्र के सफल संचालन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिश निर्देश भी दिए.

मालूम हो कि 24 फरवरी से शुरू  हो रही बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगी.

बुधवार को बजट सत्र की तैयारी के लिए स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से सभी पश्नों का उत्तर एकत्रित कर सांत्वना को पूरा करके विधानसभा सचिवालय को सूचित करने का निर्देश दिया. स्पीकर ने सत्र के दौरान सभी विभाग के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा ताकि संबंधित विभागों के मंत्रियों को अपने विभाग के उत्तर देने के दौरान तत्काल आवश्यक और अद्यतन सूचनाएं प्राप्त हो सकें.

बता दें कि रवींद्रनाथ महतो ने 21 फरवरी  को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष समेत विभिन्न दलों के नेता शामिल होंगे.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने 5 मंत्रियों को अलग अलग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.

इसमें मंत्री चमरा लिंडा, दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, योगेंद्र प्रसाद और सुदिव्य कुमार सोनू का नाम शामिल हैं.

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण और नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा.  इसके बाद 25 से 27 फरवरी तक राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद – विवाद होगा. इसके बाद 28 फरवरी को सरकार तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे.

Tags:

Latest Updates