झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद खाली हुए 20 दिन से अधिक हो चुके हैं, पर आज तक इनकी नियुक्ति नहीं हो सकी है. वहीं इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने बड़ा आरोप लगा दिया है.
उन्होंने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खाली पदों पर नहीं हो रही नियुक्ति को लेकर कहा कि इन पदो पर बोली लग रही है.
बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि जैक अध्यक्ष पद खाली रहने के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित होने की संभावना प्रबल हो गई है.
https://x.com/yourBabulal/status/1886284678635856190
25 जनवरी से मैट्रिक और 28 जनवरी से इंटर की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने थे, लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. कुछ लोग पूर्व अध्यक्ष के पुनर्नियुक्ति के लिए पैरवी लगा रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री नई सिरे से नियुक्ति चाहते हैं.
“बोली लागाकर जैक अध्यक्ष पद को बेचने की तैयारी”
आगे उन्होंने लिखा कि हेमंत सरकार का यह खेल नियुक्ति/पुनर्नियुक्ति का नहीं, बल्कि भीतरखाने बोली लगवा कर जैक अध्यक्ष पद को बेचने का है.
पहले तो हेमंत सोरेन सिर्फ बेरोजगार युवाओं को अपनी राजनीति का शिकार बनाते थे, लेकिन अब जैक अध्यक्ष पद के लिए भीतरखाने बोली लगवाकर स्कूली बच्चों को भी अपनी गंदी राजनीति में घसीट रहे हैं. शर्म करनी चाहिए ऐसी सरकार को!
20 दिनों के बाद भी नहीं हुई है नियुक्ति
गौरतलब है कि 18 जनवरी को बोर्ड में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है. लेकिन 20 दिनों के बाद भी दोनों पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाई है. वहीं दोनों पद खाली रहने से 8वीं और 9वीं बोर्ड की परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
वहीं अब कहा जा रहा है कि अब मैट्रिक-इंटर की परीक्षा प्रभावित होने की पूरी संभावना बन रही है. शिक्षकों के मुताबिक 11 फरवरी से दोनों परीक्षाएं शुरू हो रही है. स्टूडेंट्स को अब तक एडमिट कार्ड मिल जाना था, लेकिन अब तब परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है.