प्रेम महतो

प्रेम महतो के पिता ने BSL और CISF अधिकारियों पर लगाया हत्या का आरोप,थाने में दर्ज कराई गई शिकायत

|

Share:


बीते कुछ दिनों से बोकारो में बीएसएल कर्मी आंदोलन कर रहे हैं. बीते हफ्ते विस्थापित अप्रेंटिस संघ की ओर से आंदोलन किया गया था.इस आंदोलन के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. इसमें प्रेम महतो की मौत हो गई थी.
अब मृतक प्रेम महतो के पिता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कई लोगों पर थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. पूरे हंगामे और इससे जुड़े मामले को लेकर चार थाने में 6 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

इनके खिलाफ दर्ज की गई शिकायत

दर्ज मामले में बीएसएल डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी, इडी पीएंडए राजश्री बनर्जी, सीजीएम कार्मिक हरिमोहन झा, आइआर विभाग के प्रभाकर कुमार, बोकारो यूनिट के सीआईएसएफ डीआइजी दिग्विजय सिंह व सीआईएसएफ इंचार्ज चावला पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

बीरु महतो ने आवेदन में क्या लिखा

पुलिस को दिए गए आवेदन में पिता बीरू महतो ने लिखा है कि विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा 3 अप्रैल को आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा था.इस दौरान बीएसएल और सीआइएसएफ के अधिकारियों से मिले आदेश पर साजिश के तहत प्रेम प्रसाद को घेर कर सीआइएसएफ जवानों ने लाठी और डंडों से पीटा.

Tags:

Latest Updates