झारखंड में बीते कुछ दिनों से आजसू पार्टी को लेकर खूब चर्चा चल रही था. आजसू की हार की बातें सबकी जुबान पर है अब आजसू में प्रवीण प्रभाकर की वापसी हो गई है. आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य और झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर की घर वापसी हो गई है। रविवार को हरमू स्थित आजसू कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने उन्हे आजसू की सदस्यता दिलाई। इस मौके पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
सुदेश महतो से की थी मुलाकात
प्रवीण प्रभाकर ने दो दिनों पहले ही सुदेश महतो से मुलाकात की थी उसके बाद ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो एक बार फिर से अपनी पुरानी पार्टी में लौट सकते है। प्रवीण प्रभाकर ने आजसू और बीजेपी के बीच गठबंधन कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी।