तेजस्वी यादव के माई बहिन योजना को प्रशांत किशोर ने बता दिया छलावा,कहा- ये संभव ही नहीं है!

|

Share:


झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार मंईयां योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दे रही है और हेमंत सोरेन की सरकार बनाने में इस योजना को मास्टरस्ट्रोक माना गया है इसी तर्ज पर अब बिहार में भी राजद लगातार माई बहिन योजना के तहत 2500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को देने का दावा,वादा करती है. लेकिन अब प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के इस वादे को छलावा बता दिया है.

प्रशांत किशोर ने बोला हमला

इस पूरी योजना को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने छलावा बताया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजद की ‘माई-बहिन मान योजना’ की घोषणा सिर्फ छलावा है. यह घोषणा कभी पूरी नहीं हो सकती. क्योंकि इस योजना को पूरा करने के लिए तेजस्वी को 5 साल में 7.50 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी जो कि संभव नहीं है. जिस दिन राजद ने यह वादा किया था, उसी दिन से वे समझा रहे हैं कि राजद इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाली है.

बजट का 60 प्रतिशत होगा एक योजना पर खर्च

बिहार में महिलाओं की आबादी लगभग 6 करोड़ है, मतलब अगर प्रत्येक महिला को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. जबकि बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए का है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर तेजस्वी यादव की सत्ता में वापसी होती है तो क्या वह बिहार के बजट का 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा सिर्फ एक योजना पर करेंगे.

 

 

Tags:

Latest Updates