प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गयी है.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में पिछले करीब एक हफ्ते से अनशन कर रहे जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गयी. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात प्रशात किशोर की तबीयत बिगड़ी.
मंगलवार को मेडिकल टीम उनके पटना स्थित आवा पर पहुंची थी.
मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अजीत प्रधान ने उनकी जांच की. घर से उनको सीधा अस्पताल ले जाया गया. प्रशांत किशोर बीपीएससी आंदोलन को लेकर सुर्खियों में हैं. मेदांता अस्पताल की ओर से जानकारी दी है गयी है कि प्रशांत किशोर को कमजोरी और डिहाइ्रेशन है. उनका पूरा हेल्थ चेकअप होगा.
सोमवार को हिरासत में लिए गये थे प्रशांत किशोर
गौरतलब है कि गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को सोमवार तड़के करीब 4 बजे पटना पुलिस ने हिरासत में लिया था.
उनको दोपहर में कोर्ट में पेश किया गया.
उनको 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गयी लेकिन जमानत की शर्तों से असंतुष्ट प्रशांत किशोर ने बेल लेने से इनकार किया. तब उनको बेऊर जेल ले जाया गया.
हालांकि, देर शाम कोर्ट ने जमानत की शर्तें हटाकर उनको रिहा कर दिया. जेल से बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका अनशन जारी रहेगा.
प्रशांत किशोर पर आंदोलन हाइजैक करने का आरोप
प्रशांत किशोर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन हाइजैक करने का आरोप लग रहा है.
गांधी मैदान में वैनिटी वैन रखने पर भी सवाल उठे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं भी अपने हजारों कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान में बिठा सकता था लेकिन मै छात्रों का आंदोलन खत्म नहीं करना चाहता. मैं उनकी लड़ाई का समर्थन करता हूं.
गौरतलब है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थी पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं लेकिन आयोग इससे सहमत नहीं है. प्रशांत किशोर भी अड़ गये हैं.