TFP/BIHAR : जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने 14वें दिन अपना अनशन तोड़ दिया है. प्रशांत किशोर 70 वीं BPSC परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 2 जनवरी से ही अनशन पर बैठे थे.
प्रशांत किशोर ने गुरूवार दोपहर एलसीटी घाट पर जन सुराज आश्रम में केला खाकर आमरण अनशन खत्म किया.
उन्होंने अपना अनशन तोड़ने से पहल गंगा नदी में स्नान किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर मंत्रोच्चार के बीच पूजा किय जिसके लिए हवन कुंडा भी बनाया गया था.
गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को 6 जनवरी को पटना पुलिस ने अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया था.
लेकिन उसी दिन कोर्ट से उन्हे जमानत भी मिल गया था. उसके बाद प्रशांत किशोर ने अनशन जारी रखा और उनकी तबीयत भी बिगड़ गई बावजूद उन्होंने अपना अनशन जारी रखा.