बिहार में एक बार फिर छिड़ा पोस्टर वार,जेडीयू ने राजद को बताया सनातन का दुश्मन

|

Share:


बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. बीते कई महीनों से बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार जारी है. एक बार फिर इसी कड़ी में जेडीयू ने आरजेडी दफ्तर के सामने पोस्टर लगातार लालू परिवार पर अटैक किया है.

क्या है पोस्टर में

पोस्टर में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की तस्वीर है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि ‘सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहार. लालू ने रोकी थी श्री राम रथ यात्रा. तेजस्वी ने  राम मंदिर का उड़ाया था मजाक. जंगल राज के अत्याचार जानने के लिए QR कोड को स्कैन करें.’

पटना की सड़कों पर लगाए गए हैं पोस्टर

इस पोस्टर में आरजेडी सरकार के जंगलराज का जिक्र किया गया और पोस्टर की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक QR कोड भी दिया गया है, जिसको स्कैन करते ही ‘भूलेगा नहीं बिहार’ नाम से एक पेज खुलता है. इस पेज पर आरजेडी सरकार के दौरान जंगलराज से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया गया है. QR कोड लगे पोस्टर पटना की सड़कों पर लगाए गए हैं.

 

 

Tags:

Latest Updates