डॉ. मनमोहन सिंह

डॉ. मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि और स्मारक पर छिड़ा सियासी घमासान, कांग्रेस ने अब क्या बोल दिया!

|

Share:


डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार औऱ स्मारक को लेकर उपजा सियासी बवाल थमता नहीं दिख रहा.

अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि क्या आपने कभी किसी अन्य पूर्व पीएम के बारे में सुना है जिनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया हो.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि के लिए शक्ति स्थल (राजीव गांधी का स्मारक) के पास जमीन देने की पेशकश भी की थी लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया. पवन खेड़ा ने कहा कि हम केवल इतना चाहते थे कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसी जगह हो जहां उनका स्मारक बनाया जा सके.

पवन खेड़ा ने लगाए गंभीर आरोप
पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उसके परिवार पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. क्या हमेशा पीएम पर ध्यान देना जरूरी है? पवन खेड़ा ने कहा कि जेपी नड्डा और हरदीप सिंह पुरी सस्ती राजनीति कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे दबाव में ही भाजपा ने स्मारक बनाने की अधिसूचना जारी की.

 

बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है.

भाजपा का कहना है कि कांग्रेस इस मामले में सियासत कर रही है. हमने कहा है कि स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह की तलाश की जा रही है.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी, उनकी पार्टी और उनके सहयोगियों को दिवंगत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर राजनीति करने में शर्म नहीं आती. राजनीति तो कभी भी की जा सकती है. उनका स्मारक कहां बनाया जाए, यह अभी तय नहीं हुआ है. ॉ

सरकार ने कहा कि वे जगह तय कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने भी कहा है कि इस काम में थोड़ा वक्त लगता है.

क्यों हुआ है सारा विवाद
गौरतलब है कि देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का उनके निधन के बाद राजघाट के पास ही अंतिम संस्कार किया जाता रहा है. वर्ष 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनका भी अंतिम संस्कार वहीं किया गया था.

सदैव अटल के नाम से उनका स्मारक भी बनाया गया है. कांग्रेस ऐसा ही सम्मान डॉ. मनमोहन सिंह के लिए भी चाहती थी. हालांकि, उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट में किया गया. निगम बोध घाट दिल्ली में सार्वजनिक अंत्येष्टि स्थल है.

इसे कांग्रेस डॉ. मनमोहन सिंह का अपमान बता रही है.

 

Tags:

Latest Updates