चुनाव ड्यूटी से लौटे पुलिसकर्मी ने IAS पर चलाई गोली, मौके पर हुई मौत

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड के लोहरदगा एसपी के सरकारी आवास के पास किराए के घर में रह रहे पुलिस जवान अनंत सिंह मुंडा ने गुरुवार रात 9.30 बजे एएसआई धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

साथ ही अपनी इंसास राइफल से कई फायरिंग भी की. पुलिस ने उसे नियंत्रण करने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस पर एसपी हारिश बिन जमां ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहना और हेलमेट पहनकर घर में घुस गए. उनके साथ सीआरपीएफ के एक्सपर्ट जवान भी अंदर गए.

समाचार लिखे जाने तक आरोपी जवान को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया जा रहा था। मृत एएसआई धर्मेंद्र सिंह बिहार के बाढ़ निवासी थे. लोहरदगा में उनकी पोस्टिंग पुलिस कंट्रोल रूम में थी.

अनंत सिंह मुंडा रांची के बुंडू प्रखंड का रहने वाला है. वह लोहरदगा नगर पर्षद के पूर्व डिप्टी चेयरमैन बलराम साहू के मकान में पत्नी और बच्चे के साथ किराए में रहता है। दो-तीन दिन से वह तनाव में चल रहा था.

बुधवार रात करीब 8:45 बजे उसने अपनी पत्नी और बच्चे को घर के एक कमरे में बंद कर दिया। साथ ही अपनी सर्विस इंसास राइफल से फायरिंग की। पत्नी ने फोन से इसकी जानकारी एसपी कोठी कंट्रोल रूम में तैनात जवान जीतू को दी.

इसके बाद एएसआई धर्मेंद्र सिंह जवानों के साथ अनंत सिंह के पास पहुंचे और उसे समझा-बुझाकर उससे इंसास राइफल लेने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान अनंत ने धर्मेंद्र सिंह पर फायरिंग कर दी. सीने में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Tags:

Latest Updates